RR vs MI Dream11 Team: आईपीएल का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच सोमवार को खेला जाएगा। राजस्थान पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। राजस्थान रॉयल्स अबतक 7 मैच खेली है जसमें से उसे 6 में जीत मिली है। वहीं मुंबई इंडियंस अबतक 7 मैच खेली है जिसमें से उसे तीन में जीत और चार में हार मिली है। मुंबई पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 22 जुलाई को शाम 07:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
RR vs MI मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का RR vs MI मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम का पिच फ्लैट होता है। यहां बल्लेबाजों को बहुत मदद मिलती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है।
RR और MI अबतक कितने बार आमने–सामने हुई है और कौन कितना मैच जीता है ?
RR और MI अबतक 28 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से 15 बार मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत दर्ज की है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 13 बार जीती है। राजस्थान ने जयपुर में हुए 7 मुकाबले में पांच में जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Final: आईपीएल का फाइनल चेन्नई के चेपक में होगा
RR और MI टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
RR Playing 11
राजस्थान रॉयल्स (RR) संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सेमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान प्राग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल/नांद्रे बर्गर, आर आश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, यजुवेंद्र चहल।
One last Halla Bol this season in Rajasthan, for Rajasthan. 🔥💗 pic.twitter.com/4UkFrU6wOm
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2024
MI Playing 11
मुंबई इंडियंस (MI) संभावित प्लेइंग XI: हार्दिक पांडेय (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, टीम डेविड, शम्स मुलानी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड (इम्पैक्ट प्लयेर-डेवाल्ड ब्रेविस)।
A day of intense workout & training.. and wholesome moments with the Royals 💙➡️ https://t.co/BY9xMTrrxV
Watch the full #MIDaily video, only on our website and MI app! 📲#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #RRvMI pic.twitter.com/6RbWdrqtMv
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 22, 2024
RR vs GT Dream 11 Team
बल्लेबाज – रोहित शर्मा, ईशान किशन, रियान प्राग, जोस बटलर
ऑलराउंडर – आर आश्विन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), टीम डेविड
विकेटकीपर – संजू सेमसन (कप्तान)
गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, यजुवेंद्र चहल
Dream 11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream 11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।