साउथ सुपरस्टार प्रभासकी फिल्म ‘आदिपुरुष‘ से फैन्स को काफी उम्मीदें थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं, प्रभास ने अपनी अगली फिल्म के साथ दो और फिल्में भी की हैं। प्रभास जल्द ही श्रुति हासनके साथ ‘सलार‘ में नजर आएंगे। फैंस को खुश करने के लिए मेकर्स ने धांसू टीजर रिलीज किया,
दर्शकों को मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नीलकी फिल्म सालार का बहुत बेसब्री से इंतजार है। आज सुबह फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शको का उत्साह और भी बढ़ता जा रहा है. 6 जुलाई को सुबह 5:12 बजे रिलीज़ हुआ यह अद्भुत टीज़र कुछ ही घंटों में बहुत ही तेज़ी से वायरल हो गया। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
‘सालार‘ के टीजर की शुरुआत एक शख्स से होती है जो कार में बैठा दिख रहा है और कई लोग उससे बात कर रहे हैं और उस पर बंदूकें और हथियार ताने हुए हैं और वो शख्स कोई और नहीं टीनू आनंद हैं। और एक शानदार डायलॉग् के बाद प्रभास की दमदार एंट्री है, जो ‘सालार‘ में एक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इस दिन होगी रिलीज– फिल्म के दमदार टीजर के साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। प्रभास की आदिपुरुष ने आर्थिक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में असफल रही। ऐसे में लोगों को सालार से काफी उम्मीदें हैं.
अगली खबर पढ़े –शाहरुख खान को लगी चोट, अमेरिका में शूटिंग के दौरान हुआ हादसा