दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को समर्पण करने को कहा है।
SC ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी #ArvindKejriwal pic.twitter.com/PamyoQzT1x
— Panchayati Times (@panchayati_pt) May 10, 2024
सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम आदेश
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाने मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार यानी आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम आदेश देते हुए एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। इसी के साथ केजरीवाल अब चुनाव प्रचार कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: Apple ने अरविंद केजरीवाल के आईफोन को अनलॉक करने से किया मना, जानें क्या है मामला?
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील शादान फरासत ने बयान दिया। उन्होंने कहा-’20 दिन के लिए अंतरिम ज़मानत दी जा रही है। वे चुनावी प्रचार में क्या कहेंगे क्या नहीं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। 2 जून तक उन्हें अंतरिम ज़मानत दी गई है’।
#WATCH 20 दिन के लिए अंतरिम ज़मानत दी जा रही है… वे चुनावी प्रचार में क्या कहेंगे क्या नहीं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। 2 जून तक उन्हें अंतरिम ज़मानत दी गई है: CM अरविंद केजरीवाल के वकील शादान फरासत https://t.co/X5ZNyQDWBc pic.twitter.com/qZYx9qUIJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
अभी तक क्या-क्या हुआ?
ईडी ने दिल्ली के शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। 22 मार्च को कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। फिर मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें 1 अप्रैल तक कस्टडी में भेजा था। फिर से अरविंद केजरी वाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
जानकारी के अनुसार केजरीवाल से पूछताछ के दौरान ईडी को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने अपने आईफोन को स्विच ऑफ कर दिया है और उसका पासवर्ड भी किसी को नहीं बता रहे थे।
ऐसे में ईडी ने फोन का डेटा निकालने के लिए Apple कंपनी से हेल्प मांगी। इस पर कंपनी ने कहा कि किसी फोन का डेटा निकालने के लिए उसका पासवर्ड होना जरूरी है। बिना पासवर्ड के किसी आईफोन से डेटा निकालना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल नहीं बता रहे अपने iPhone का पासवर्ड, Apple के पास पहुंची ईडी
क्या है दिल्ली शराब नीति घोटाला?
शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी ने शिकंजा कसा हुआ है। इसी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं, वहीं आप के साांसद सांसद संजय सिंह को भी अरेस्ट किया गया।
दिल्ली सरकार ने 2021 में नई शराब नीति लागू की। जिसके तहत शराब बेचने के लिए निजी पार्टियों को लाइसेंस के लिए आवेदन करने की इजाजत दी गई।
दिल्ली सरकार ने तर्क दिया कि इससे शराब की कालाबाजारी बंद होगी और दिल्ली सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। इसके तहत आधी रात के बाद भी शराब की दुकानें खुलने के आदेश दिए गए। कुछ समय के बाद ऐसा ही हुआ, नई नीति के बाद शराब की बिक्री में बढ़ोतरी हुई और दिल्ली सरकार के राजस्व में 27 फीसदी की वृद्धि भी हुई। लेकिन दिल्ली में बीजेपी सरकार ने केजरीवाल की शराब नीति की आलोचना की। बीजेपी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानें रिहायशी इलाकों में खोली हैं। जिससे माहौल खराब हो रहा है।