नवरात्र और दशहरा के बाद से त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। दिवाली और छठ के लिए टिकट बुकिंग की मारामारी भी है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने टिकट बुटिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बड़े काम के केले के पत्ते – उपयोग में लाइए और पैसे भी कमाइए !!
मिली जानकारी के अनुसार यात्री अब ट्रेन प्रस्थान के दिन से 60 दिन पहले ही IRCTC से टिकट बुक करा सकेंगे। पहले इसकी अवधि 120 दिन थी। यानी यात्री प्रस्थान की तारीख से 120 दिन पहले टिकट बुक करा सकते थे। अब इसे एकदम आधा कर दिया गया है।
बता दें कि एडवांस बुकिंग के नियमों में बदलाव के लिए कई समय से मांग हो रही थी। जिसे अब बदल दिया गया है। साथ ही ये जानकारी भी मिली है कि ये नया नियम 1 नवंबर से लागू होगा और पहले से कराए गए बुकिंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
गौरतलब है कि 1 नवंबर को दिवाली है और 6 नवंबर को छठ पूजा। जिसके चलते बुकिंग के लिए मारामारी चल रही थी। यात्रियों ने आरोप लगाए थे कि बुकिंग शुरू होने के बाद से एजेंड टिकट बुक करा लेते थे जिससे बाकी लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता था।