यूपीएससी सीएसई (CSE) 2022 में 624 छात्रों के चयनों के साथ देश भर में सुर्खियां बटोरने वाला “NEXT IAS” संस्थान ने सफल अभियर्थियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह थें। साथ में हमीरपुर के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और उत्तर – पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी एवं गांधी – मंडेला फाउंडेशन के सेक्रेटरी जनरल अधिवक्ता नंदन झा भी मौजूद रहें।
As Secretary General, GMF along with Executive VP, @GMFoundationInd @ayushimalviya were honored at the Felicitation Ceremony for CSE 2022 Toppers from Next IAS , also felicitate @Bsingh the founder & chairman of @NEXTIAS_Delhi , he is the winner of @ChampionsAward 2018 and… pic.twitter.com/iOYtCqAHmr
— Nandan Jha (@Nandan_Jha4) June 19, 2023
ऑल इंडिया रैंक – 5 हासिल कर लड़कों में टॉप करने वाले डॉ मयूर हजारिका समेत सभी सफल उम्मीदवारों को स्मृति – चिन्ह देकर एवं पटुका पहनाकर सम्मानित किया गया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई। इस अवसर पर NEXT IAS के सीएमडी बी सिंह ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि इस सत्र से हिंदी माध्यम में भी गाइडेंस प्रोग्राम उपलब्ध कराया जाएगा। साथ उन्होंने ये भी कहा कि उन सभी ऐस्पिरेंट्स को, जो योग्य हैं लेकिन यूपीएससी की तैयारी से जुड़े खर्च उठाने में असमर्थ है, उनकी तैयारी के लिए हरसंभव मदद करने का संकल्प लिया है। आपको बताते चले की सीएमडी बी सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए “चैंपियंस ऑफ़ चेंज अवार्ड 2018 ” से उस समय के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथो उन्हें सम्मानित किया गया।
इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा के कुल 933 रिक्तियों में से NEXT IAS के 624 छात्र सफल हुए हैं , जिनमे से 7 छात्रों ने शीर्ष 10 में अखिल भारतीय रैंक हासिल की है और 71 छात्र शीर्ष 100 में है जिनमें लड़कों के श्रेणी के टॉपर , AIR 5 डॉ मयूर हजारिका शामिल हैं। डॉ हजारिका नेक्स्ट आईएएस के क्लासरूम स्टूडेंट है और उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास की है। नेक्स्ट आईएएस का मोटो है “बड़ी सिख को आसान बनाना” है।