मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप समय समय पर नए फीचर लॉन्च करता रहता है और यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखता है। एक बार फिर से वॉट्सएप ने अपने नए और धांसू फीचर से सबको चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें- Ration Card : राशन कार्ड के नियमों में बदलाव, गेहूं-चावल के वितरण पर पड़ेगा ये असर
ये ऐसा फीचर है जो फर्जी फोटो को एक सेकंड में पकड़ लेगा। है ना कमाल का फीचर! इस नए फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सएप पर ही गूगल सर्च (Google Search) का फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे।
https://twitter.com/WABetaInfo/status/1853589343371190334
वॉट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo के अनुसार वॉट्सएप ने ये फीचर अभी सिर्फ बीटा (BETA) वर्जन के लिए लॉन्च किया है। टेस्टिंग होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से वॉट्सएप पर ही गूगल सर्च (Google Search) का फीचर मिल जाएगा और भेजी गई फोटो को ऐप में ही सर्च कर सकेंगे। साथ ही पता भी लगा पाएंगे कि ये फोटो असली है फेक?