कर्नाटक के बंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 29 साल की महिला को मार कर उसके शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया गया था। पुलिस ने बताया कि मृतका मूलरूप से नेपाल की रहने वाली है। वही शादीशुदा थी और व्यक्तिगत कारण से वह अपने पति और बच्चों से अलग रहती थी।
मुख्य संदिग्ध की पहचान कर ली गई है
बेंगलुरु में फ्रिज के अंदर महिला का शव टुकड़ों में पाए जाने को लेकर बेंगलुरू पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने कहा, “इसकी सभी एंगल से जांच की जा रही है। मुख्य संदिग्ध की पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। वह एक बाहरी व्यक्ति है। हम अभी और जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि इससे आरोपी को मदद मिल सकती है।”
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: On Woman's body allegedly chopped into pieces found inside the fridge in Bengaluru, Police Commissioner B. Dayananda says, "It is being investigated from all angles. The prime suspect has been identified and efforts are underway to arrest him…He's… pic.twitter.com/bYv3X48cdR
— ANI (@ANI) September 23, 2024
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले को संज्ञान में लेते हुआ कहा कि ‘बेंगलुरू में फ्रिज के अंदर 30 टुकड़ों में कटा हुआ महिला का शरीर मिला’ शीर्षक से एक मीडिया पोस्ट मिली है, जिसमें व्यालिकावल में 26 वर्षीय महिला की भीषण मौत शामिल है। आयोग ने राज्य पुलिस को इसमें शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी में तेजी लाने और गहन, समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 3 दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
NCW has come across a media post titled ‘Woman’s Body Chopped Into 30 Pieces Found Inside Fridge In Bengaluru’ involving the gruesome death of a 26-year-old woman in Vyalikaval. The Commission has directed the state police to expedite the arrest of all involved and ensure a…
— NCW (@NCWIndia) September 23, 2024