ऑस्कर 2025 में भारत की दमदार एंट्री का एलान हो गया है। 97वें अकादमी पुरस्कारों में लापता लेडीज फिल्म देश का प्रतिनिधित्व करेगी। बता दें कि फिल्म लापता लेडीज फेमस फिल्म डायरेक्टर किरण राव के निर्देशन में बनी है।
यह भी पढ़ें- Miss Universe India 2024: कौन हैं रिया सिंघा? जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब
लापता लेडीज को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल लीड कलाकार थे। वहीं रवि किशन और छाया कदम ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
ऑस्कर 2025 के लिए भारत की तरफ से 'लापता लेडीज' की एंट्री हुई है। सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए इसे नॉमिनेट किया गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है। #LaapataaLadies #Oscar2025 #Oscar #Oscarlaapataladies @KiranRaoKhan @TheAcademy pic.twitter.com/SZ0SMnIGNN
— Panchayati Times (@panchayati_pt) September 23, 2024
बता दें कि फिल्म लापता लेडीज पहली मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धीमी रही। अच्छी समीक्षाओं के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गति पकड़ी और ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म 4 करोड़ कमाने में कामयाब रही।
फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.31 करोड़ रुपये रहा। अब आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। अपने एक साक्षातकार में निर्देशक किरण राव ने कहा था कि, ‘अगर लापता लेडीज ऑस्कर तक पहुंचती है तो मेरा सबसे बड़ा सपना पूरा हो जाएगा।’