Miss Universe India 2024 rhea singha: साल 2024 का मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब भारत के नाम रहा। गुजरात की रिया सिंघा ने देश की तमाम सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब अपने नाम किया।
राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता में रिया ने प्रतिष्ठित ताज पहना। रिया अब मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जो इसी साल आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें- Chess Olympiad 2024: भारत ने चेस ओलंपियाड में रचा इतिहास, 97 साल बाद वीमेंस सेक्शन समेत देश के नाम 3 गोल्ड मेडल
रिया को मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 की विजेता उर्वशी रौतेला ने ताज पहनाया तो रिया सिंघा भावुक हो गईं। उर्वशी रौतेला इस प्रतियोगिता में जज भी थीं।
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीतने के बाद रिया सिंघा ने कहा, “मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है जहां मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं। मैं पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हूं’।
जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में, मिस यूनिवर्स इंडिया 2015, उर्वशी रौतेला ने कहा, “मुझे महसूस हो रहा है कि इस समय सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही हैं… मुझे बहुत ज्यादा उम्मीद है कि इस साल भारत के पास मिस यूनिवर्स का खिताब वापस आएगा। सभी लड़कियां बहुत मेहनती हैं… और सभी लड़कियां अपने आप में विजेता हैं।”