पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने मंगलवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। सुमित अंतिल ने मंगलवार को जापान के कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एफ64 भाला फेंक प्रतियोगिता में अपना विश्व खिताब बरकरार रखते हुए फिर से गोल्ड पर कब्जा किया।
Incomparable Sumit Antil defended his F64 Javelin Throw World Champion title. Bronze for 2019 World Champion Sandeep Chaudhary. @sumit_javelin @sandeepjavelin @ParalympicIndia @DevJhajharia @Media_SAI pic.twitter.com/4XdPM6URur
— अंशुल चव्हाण । Anshul Chavhan (@anshul_chavhan) May 21, 2024
पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल को पैरालंपिक चैंपियनशिप में उनके अमूल्य योगदान के लिए “चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। ये अवॉर्ड उन्हें 2 अक्टूबर 2022 को हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय द्वारा दिया गया था।
#BREAKING पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल भाला फेंक में फिर बने विश्व चैंपियन..'चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड हरियाणा' से हो चुके हैं सम्मानित। #WorldParaAthleticsChampionship #sumitantil@sumit_javelin pic.twitter.com/I5pS5iEDi1
— Panchayati Times (@panchayati_pt) May 21, 2024
बता दें कि सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक और 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम किया था। वहीं, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक बार फिर सुमित ने भाले को 69.50 मीटर की दूरी तक फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।