Zeenat Aman: कई मशहूर लोगों को डेट किया था अपनी ज़िन्दगी में जीनत अमान ने लेकिन एक एक्टर ऐसा भी आया उसकी जिन्द्ती में जिसने उसका न सिर्फ दिल तोड़ा बल्कि उसका जबड़ा भी तोड़ा याने कि उसको बुरी तरह से पीटा.
बुरा बर्ताव तो फिर भी उतना बुरा नहीं होता जितना घरेलू हिंसा होती है. जीनत अमान के पति ने उसके साथ बुरा बर्ताव भी किया और जम कर उसकी पिटाई भी की. जान ले लेती है घरेलू हिंसा अक्सर लेकिन किस्मत वाली थीं जीनत, ज़िंदा बच गईं मगर इसके लिए उनको कैद से आज़ाद होना पड़ा.
Zeenat Aman: पुराने बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं की जब भी बात आएगी, जीनत अमान की बात ज़रूर आएगी. वो अपने समय की सबसे खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. एक तरफ जहां उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल चुराया वहीं उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी में कइयों का दिल चुराया. मगर चल न सकीं किसी के साथ.
सच तो ये भी है कि अपनी निजी जिंदगी में जीनत कभी खुश नहीं रहीं. ये बात अलग है कि उनकी बेहतरीन फिल्मों की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही हैं . चुकी हैं. जीनत अमान ने अपनी जिंदगी में कई लोगों को डेट किया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एक्टर ऐसा भी रहा था जिसने एक्ट्रेस का न केवल दिल तोड़ा बल्कि उनके साथ काफी बुरा बर्ताव भी किया. इस एक्टर के प्यार में जीनत इतनी दीवानी हो गई थीं कि उसकी मारपीट तक को झेला था. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है वो एक्टर?
इस एक्टर से कर ली थी गुपचुप शादी
ये अभिनेता है संजय खान. 70 के दशक में संजय खान और जीनत अमान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उस दौरान दोनों के प्यार की खबरें हर जगह फैली हुई थीं. संजय खान से जीनत अमान की पहली मुलाकात फिल्म अब्दुल्ला के सेट पर साल 1970 में हुई थी जहां दोनों को एक दूजे से प्यार हो गया था.
संजय खान शादीशुदा थे और जरीन खान के साथ शादी कर चुके थे, फिर भी उन्होंने अपनी मुहब्बत को तरजीह दी और जीनत अमान से प्यार का रिश्ता शुरू कर दिया. आगे चल कर दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि 1978 में उन्होंने जैसलमेर में चुपचाप शादी भी कर ली थी.
संजय खान का था ये आरोप
जीनत की खूबसूरती ने पूरी इंडस्ट्री को अपना दीवाना बनाया हुआ था वहीं जीनत खुद संजय की दीवानी बनी हुई थीं. पर उनके प्यार ने उनकी भावनाओं को कुचल कर रख दिया क्योंकि शादी के बाद संजय खान उन्हें अक्सर पीटा करते थे.
ये लव स्टोरी अपने खराब दौर में तब पहुंची जब जीनत पर संजय ने डायरेक्टर संग अफेयर का आरोप लगा दिया. जीनत को जब पता चला तो शूटिंग अधूरी छोड़ वो मुंबई लौंट आई. यहां उनको पता चला कि संजय अपनी पहली बीवी और दोस्तों के साथ ताज होटल में पार्टी कर रहे हैं. गुस्से से भरी जीनत सीधे वहां पहुंच गई.
भरी महफिल में पीटा संजय खान ने
जीनत को वहां देख कर संजय खान सकते में आ गया. बात बढ़ी इतनी कि अचानक संजय खान ने सबके सामने ही जीनत की पिटाई शुरू कर दी. होटल स्टाफ और मेहमानों के सामने जीनत इतनी बुरी तरह पिटी कि उनका जबड़ा तक टूट गया.
दाहिनी आँख में इतनी जोरदार चोट आई कि उससे दिखना कम हो गया. इस घटना के बारे में खुद संजय खान ने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ में लिखा है.