पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नाव डूबने वाली है और BRS को भी ये एहसास हो चुका है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा। ये देखकर के चंद्रशेखर राव (KCR) के परिवार में भी बिखराव शुरू हो गया है। अपनी हार सामने देख एक तरफ KCR पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का आक्रोश थोड़ा ठंडा हो जाए। वहीं दूसरी तरफ KCR के रिश्तेदार अब BRS को ही कोस रहे हैं।
KCR को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। लबें समय से KCR इस कोशिश में थे कि किसी तरह BJP से दोस्ती कर लें। जब वो एक बार दिल्ली आए थे, तो मुझसे मिलकर भी KCR ने यही रिक्वेस्ट की थी। लेकिन BJP तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती। जबसे BJP ने KCR को मना किया है, तब से BRS बौखलाई हुई है और मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही।
PM Shri @narendramodi addresses a public meeting in Karimnagar, Telangana. #BJPWinningTelangana https://t.co/g0EZnvCYsD
— BJP (@BJP4India) November 27, 2023