कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव (KCR) की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर कर, कांग्रेस की मजबूत सरकार बनानी हैं। आज तेलंगाना की जनता इंदिराम्मा और सोनिया अम्मा को प्रेम करती है क्योंकि उन्होंने आपके लिए काम किया। संकट में आपकी आवाज सुनी। सरकार दो तरह से चलती है, एक सरकार जनता के लिए चलती है। जबकि दूसरी सरकार सिर्फ अपने फायदे, अपने नेताओं के महलों को बनाने, भ्रष्टाचार करने और सत्ता में रहने के लिए चलती है।
तेलंगाना के गरीब और गरीब होते जा रहे
प्रियंका गांधी ने कहा कि तेलंगाना में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कोई भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ, लेकिन उसमें से कमीशन बहुत लोगों ने खाया है। तेलंगाना के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी और अमीर होती जा रही है। चुनाव आते ही BRS पोल मैनेजमेंट का काम शुरु कर देती है, लेकिन आपको इन्हें बताना होगा कि तेलंगाना की जनता अब अपने अधिकारों के लिए लड़ेगी।
अगर तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार बनी तो-
– ये सरकार फॉर्म हाउस से चलेगी
– लैंड और शराब माफिया राज करेंगे
– रोजगार नहीं मिलेगा
– पेपर लीक होते रहेंगे
– भ्रष्टाचार बढ़ता रहेगा
– धरणी पोर्टल से जमीन लूटी जाएंगी
– महिलाओं पर अत्याचार नहीं रुकेगा
– तेलंगाना शराब में डूबता चला जाएगा
– प्रदेश कर्ज में डूब जाएगा
– दलितों-आदिवासियों को उनका हक नहीं मिलेगा
– दोराला तेलांगना मजबूत होगा
– किसान और जनता कमजोर होगी
अगर कांग्रेस आई तो ‘प्रजा पालना भवन’ से सरकार चलेगी।
तेलंगाना के बड़े-बड़े नेता अपने महलों में बैठकर सरकार चला रहे
तेलंगाना के बड़े-बड़े नेता अपने महलों में बैठकर सरकार चला रहे हैं। यहां की RRR परियोजना में भी बहुत भ्रष्टाचार हुआ है, जिससे कई लोग पीड़ित हैं और विस्थापित होने को मजबूर हो गए। यहां के बुनकर भाइयों से KCR सरकार ने कई वादे किए, लेकिन वह पूरे नहीं हुए।तेलंगाना के नौजवानों ने इस प्रदेश के लिए लड़ाई लड़ी। इस भूमि पर सैकड़ों नौजवानों का खून मिला हुआ है। लेकिन आज BRS सरकार के 10 साल बाद उन्हीं के भाई-बहन रोजगार के लिए परेशान हैं, रो रहे हैं। KCR सरकार की सारी नीतियां सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं।
LIVE: Smt. @priyankagandhi ji addresses the public in Bhongir, Telangana. https://t.co/wEv7DUNI0d
— Congress (@INCIndia) November 27, 2023