संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। आज भी संसद शुरू होते ही हंगामा के कारण दोनो सदन लोकसभा दो बजे तक के लिए और राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
भाजपा संसदीय दल की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है। आपको बताते चले कि अंग्रेज जब भारत आया था व्यापर करने तो उसने अपने कंपनी का नाम ईस्ट इंडिया कंपनी ही रखा था। वहीं इंडियन मुजाहिद्दीन एक आतंकवादी संगठन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है और हताश है। विपक्ष के रवैये से ऐसा लग रहा है कि उनको लम्बे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है। साथ ही पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में 15 अगस्त को हर घर झंडा लगाने के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि विपक्ष हमारे खिलाफ पहले टर्म में भी अविश्वास प्रस्ताव लाया था और हमारी सीट 2019 में 282 से बढ़कर 303 हो गई। उनको इस बार भी अविश्वास प्रस्ताव लाने दीजिये, हम 350 से अधिक सीटें जीतेंगे।
सोमवार को मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को हंगामा करने के कारण पुरे मॉनसून सत्र से निलंबित कर दिया गया। इसके विरोध में विपक्षी पार्टी के सांसदों ने रात भर संसद परिसर में धरना दिया। कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर संसद में वृस्तित चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है।