भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। डेंगू के कारण दो मैच नहीं खेलने वाले शुभमन गिल को मिला मौका। विश्व कप का सबसे चर्चित मुकाबला आज 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। भारत के हर गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेला जाता है, लेकिन इस बार हो रहा विश्व कप का मुकाबला भारतीयों में वो उत्साह पैदा नहीं कर पाया है जो आमतौर पर देखा जाता है। इसका एक कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का भी उदासीनता है। बीसीसीआई ने आज अच्छा खासा इंतजाम किया हुआ है। लेकिन उसे यह इंतजाम विश्वकप के उद्घाटन मैच में करना चाहिए था। पिछले मैचों में यह भी देखा गया है कि ऑनलाइन प्लेटफार्म पर टिकट की उपलब्धता नहीं बताई गई लेकिन स्टेडियम में सीटें खाली नजर आ रही थी।
भारत को अब तक विश्व कप में पाकिस्तान नहीं हरा पाया है
यह सातवीं बार है जब भारत और पाकिस्तान विश्व कप में आमने-सामने होंगे। भारत को अब तक किसी भी विश्व कप में पाकिस्तान नहीं हरा पाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच में अबतक 134 एकदिवसीये मैच खेला गया है जिसमे भारत ने 56 मैच जीते हैं वहीं पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल किया है।
🚨 Toss & Team Update 🚨
Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Pakistan.
1⃣ change for India as Shubman Gill is named in the team.
Here's our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/8itXCZA4xy
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
दोनों टीमें इस प्रकार है
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव .
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ
कैसा रहा है कप्तान रोहित शर्मा और विराट का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ
मौजूदा दौर के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे सफल भारतीय बैटर हैं, उन्होंने 18 वनडे मैचों में 49.18 के एवरेज और 89.22 के स्ट्राइक रेट से 787 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने पड़ोसी देश के खिलाफ 15 मैचों में 55.16 के एवरेज और 100.60 के स्ट्राइक रेट से 662 रन बनाए हैं। केएल राहुल तो पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैच खेले हैं, इन दोनों ही मैचों में वो प्रचंड फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ इन दो मैचों में 168 रन बनाए है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या (6 मैच, 209 रन), रवींद्र जडेजा (8 मैच, 139 रन) रहे हैं।