राजस्थान में एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के मुख्यमंत्री के दावेदार वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत सक्रिय हो गए हैं। एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है लेकिन कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है। दोनों पार्टियों को सरकार बनाने के लिए अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों की आवश्यकता पड़ने वाली है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सीएम गहलोत ने निर्दलीय एवं अन्य दलों के विधायकों से संपर्क करना शुरू कर चुके हैं।
किसी पार्टी ने सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था
बीजेपी और कांग्रेस ने इस बार मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था। लेकिन राज्य में बीजेपी की सबसे बड़ी नेता वसुंधरा राजे और कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता अशोक गहलोत ही हैं। सरकर बनाने में कम पड़ रहे विधायकों को जुटाने में यही दोनों नेता अपने-अपने पार्टियों के काम आएंगे।
गहलोत और वसुंधरा दोनों ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है। जैसी सीटें आने का अनुमान लगाया गया है एग्जिट पोल में, उसमें राज्यपाल की भूमिका अहम होने वाली है।
आज माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी से शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की।@KalrajMishra pic.twitter.com/nYxduXZPz3
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 30, 2023
बहुमत न आने पर राज्यपाल सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका देते हैं लेकिन कई बार दूसरे स्थान पर आए पार्टियों को भी मौका मिल जाता है अगर वह पार्टी निर्दलीय एवं अन्य दलों के विधायकों का समर्थन का दावा करती है। ऐसी स्थिति में राज्यपाल जिसको पहले मौका देते हैं उसकी सरकार बनने के चांस ज्यादा होते हैं।
जयपुर स्थित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र जी से शिष्टाचार मुलाकात की।@KalrajMishra @RajBhavanJaipur pic.twitter.com/YGKXCiari1
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) December 1, 2023
राजस्थान में 25 सितम्बर को 199 सीटों पर मतदान हुआ और नतीजा कल आएगा। राजस्थान में सराकर बनाने के लिए 100 सीटों की जरूरत।
‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ एग्जिट पोल में कांग्रेस बीजेपी से थोड़ा आगे दिख रही है. इसके मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस को 86-106, बीजेपी को 80-100 और अन्य के खाते में 9-18 सीट जा सकती हैं. मतलब कांग्रेस राजस्थान में 30 साल का पुराना ट्रेंड तोड़कर वापसी कर सकती है.
अन्य एग्जिट पोल की बात करें, तो कुछ में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, तो कुछ में कांग्रेस की. Jan Ki Baat के हिसाब से कांग्रेस को 62-85, बीजेपी को 100-122 सीट मिल सकती हैं. Polstrat के मुताबिक, कांग्रेस को 90-100, बीजेपी को 100-110 सीट मिल सकती हैं. Today’s Chanakya की बात करें तो यह कांग्रेस को 89-113 सीट दे रहा है. वहीं बीजेपी को 77-101 सीट मिलने का अनुमान है. C Voter कहता है कि कांग्रेस को 71-91 तो बीजेपी को 94-114 सीट मिल सकती है. यानी राजस्थान में कांटे की टक्कर है.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल ने सबको चौंकाया, किया बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का दावा
कांग्रेस का वादा
-चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर ’50 लाख रुपए’ होगी
-जाति आधारित गणना होगी
-4 लाख सरकारी नौकरियां
-10 लाख नए रोजगार
-किसानों को 2 लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज
-MSP के लिए कानून बनेगा
– गैस सिलेंडर 400 रुपए में
बीजेपी का वादा
-ढाई लाख रोजगार का वादा
-महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड, हर जिले में महिला थाना और तीन हजार महिला डेस्क बनाने
– गैस सिलेंडर 450 रुपए में
-छात्राओं को 12वीं पास करने पर स्कूटी
-गेहूं की एमएसपी बढ़ाकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल करने और उसके ऊपर से बोनस