प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता एवं उनके प्रति जनता का प्यार को देख कर विपक्ष घबरा गया है। शिवराज सिंह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम लट्ठा। ये दिवार पर साफ लिखा हुआ है कि 2014 में पिछली सारी रिकॉर्डों को तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएँगे। मुखयमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व योगमय हो गया है। स्वयं प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रांगण में योग किया, जिसमें 180 से ज्यादा देशों का प्रतिनिधित्व हुआ। योग जल, थल और नभ सभी जगह हुआ। योग सभी को जोड़ता है लेकिन कांग्रेस का कोई बड़ा नेता मुझे योग करते हुए नहीं दिखा। योग लोगों को जोड़ता है।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1671773563588694016
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून को है। वे भारत के शौर्य और स्वाभिमान का प्रतीक हैं। राज्य शासन ने वीरांगना के संघर्ष और बलिदान का स्मरण करने तथा उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए 22 से 27 जून तक 5 स्थान से वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट से वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1671774907913449474
मध्यप्रदेश में 1 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार है। इन आयुष्मान कार्डों का वितरण शहडोल में प्रतीकात्मक रूप से किया जाएगा।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1671775658307989505