प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के बिना पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए सनातन पर चल रहे विवाद पर INDIA गठबंधन पर जमकर प्रहार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की ये घमंडिया गठबंधन भारत की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। ये सनातन को तहस -नहस करना चाह रहे। ये फिर से आपको गुलाम बनाना चाह रहे। मुंबई की बैठक में घमंडिया गठबंधन ने नीति बनाई। इनका छुपा हुआ एजेंडा बहार आ गया। ये लोग सनातन को टारगेट कर रहे हैं। सनातन परंपरा को समाप्त करना चाह रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना होगा। संगठन की शक्ति से, एकजुटता से इनके मंसूबे को नाकाम करना है। मेरे परिवारजनों भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रभक्ति की, जनशक्ति, जनभक्ति और जनसेवा की राजनीती से प्रेरित है।
https://twitter.com/BJP4India/status/1702222484261797943
क्या है सनातन विवाद
पिछले दिनों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि सनातन का विरोध नहीं उन्मूलन करना चाहिए जिस प्रकार हम डेंगू , मलेरिया जैसी बिमारियों का विरोध नहीं करते हैं उसका उन्मूलन करते हैं उसी प्रकार सनातन का भी उन्मूलन करना चाहिए। उसके बाद केंद्र में मंत्री रहे ए राजा ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए सनातन की तुलना एड्स से कर दी थी। सनातन विवाद डीएमके को उसके राज्य तमिलनाडु में तो राजनीतिक फायदा दे सकता लेकिन उत्तर भारत में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस एवं अन्य दलों को उदयनिधि का बयान गले के फांस बन गई है। बीजेपी लगातार कांग्रेस पर आक्रामक है और गांधी परिवार से लगातार सवाल पूछ रही है। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं। इसमें से मध्यप्रदेश में बीजेपी की तो बाकी दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। यहां प्रमुख रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है। बीजेपी हमेशा सनातन और हिंदुत्व पर जमकर बेटिंग करती है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जबरदस्त हमला कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 50,700 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में बिना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर के 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ के दौरे पर जायेंगे। यहां वे 6,350 करोड़ रूपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।