कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर आगामी संसद के विशेष सत्र में 9 मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की हैं। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से विपक्ष के द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों का संकेत दे दी है। सोनिया गांधी ने कहा है कि निश्चित तौर हम विशेष सत्र में भाग लेना चाहते हैं क्योंकि हमें जनता से जुड़े मुद्दे उठाने का मौका मिलेगा। हमें उम्मीद है कि तय नियमों के मुताबिक चर्चा और बहस के लिए उचित समय दिया जायेगा। सरकार ने 18-22 सितम्बर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है।
https://twitter.com/INCIndia/status/1699317167295017393
सोनिया गांधी द्वारा उठाये गए 9 मुद्दें
आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान आर्थिक स्थिति पर एवं बढ़ती बेरोजगारी, असमानताओं में वृद्धि और एमएसएमई का संकट पर।
बाढ़ और सूखे से प्रभावित राज्य ।
भारतीय सिमा में चीन की चुनौती पर चर्चा
हरियाणा और कई राज्यों में साम्प्रदयिक तनाव
मणिपुर के लोगों कि समस्याओं पर चर्चा हो।
अडानी मामलों में JPC का गठन हो।
केंद्र एवं राज्यों के गिरते संबंधों पर चर्चा हो।
MSP और किसान संगठनों के मांगों पर चर्चा हो।
जाति जनगणना की तत्काल आवश्यकता।