भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत अभी आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। भारत आज अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, साथ ही वह ग्रुप-1 में शीर्ष स्थान पर कायम हो जाएगी।
चारों टीमें सेमीफाइनल की दौर में
अभी के वर्तमान स्थिति में ग्रुप – एक की चारों टीमें सेमीफाइनल की दौर में बनी हुई है। इन चारों में से कोई दो टीम ही सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। दूसरे ग्रुप की बात करें तो वहां से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश कर चुकी है।
https://twitter.com/BCCI/status/1805109460849094826
भारत की क्या है समीकरण?
भारत की बात करें तो वह ग्रुप – 1 में सबसे मजबूत स्थिति में है। भारत अगर ऑस्ट्रेलिया से कम अन्तर से हार भी जाती है तो उसपर कोई खास असर नहीं पड़ेगी। अगर दोनों टीमों का मैच वर्षा के कारण रद्द भी हो जाता है तब भी भारत टॉप स्थान पर रहेगा। उसका मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा। अगर भारत दूसरे स्थान पर रहता है तो उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को खेल सकती है।
भारत किस स्थिति में सेमीफाइनल से बाहर हो सकता
भारत सेमीफाइनल से तभी बाहर हो सकता है जब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान अपना मैच बड़े अंतर से जीते। ऑस्ट्रेलिया को भारत को 31 रनों से हराना होगा और अफगानिस्तान को बांग्लादेश से 93 रनों से जीतना होगा। तब जाकर ये दोनों टीमों की नेट रनरेट भारत से अधिक हो पाएगी। भारत की वर्तमान नेट रनरेट +2.425 है।
ऑस्ट्रेलिया की क्या है स्थिति?
अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रलिया को हरा दिया जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में न पहुंचनेका खतरा मंडरा रहा है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो उसे बांग्लादेश पर निर्भर रहना होगा।अगर बांग्लादेश अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारत को छोड़कर तीनों टीमों के दो-दो अंक हो जाएंगे। अगर आज का मैच धुल जाता है तो भी ऑस्ट्रेलिया पर खतरा बरकरार रहेगा। तब अफगानिस्तान बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट +0.223 है।