Pushpak Express Train Accident Jalgaon: महाराष्ट्र के जलगांव ट्रेन हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार दोपहर जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर भीषण रेल हादसा हो गया। जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर आ रही है, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हैं।
बता दें कि, बुधवार को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) के पहियों से धुंआ निकल रहा था जिसे देखकर ये अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। यात्रियों ने जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदना ही बेहतर समझा और चेन पुलिंग कर दी और बोगियों से यात्री बाहर कूदने लगे। बताया जा रहा है कि शॉर्प टर्न के कारण दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस के आने का पता यात्रियों को नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें- जलगांव रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से भगदड़, 8 की मौत, 40 घायल
ट्रैक पार कर रहे और ट्रैक पर मौजूद यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस, बुरी तरह से रौंदते हुए आगे निकल गई। चंद मिनटों में ही वहां ऐसा भयावह मंजर हो गया कि देखने वालोंकी रूह कांप गई। ट्रैक पर किसी का हाथ हड़ा था तो किसी का पैर..पटरियों पर हर ओर शरीर के कटे अंग पड़े थे। ऐसा मंजर कि ओडिशा में हुए बालासोर घटना की यादें जाती हो गईं।