देश के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम से एक बड़ी खबर आ रही है। आइजोल में एक पत्थर खदान ढहने से 17 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, अभी भी कई मजदूरों के अंदर दबने की आशंका जताई जा रही है।
अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। जानकारों ने बताया कि यहां चक्रवात
तूफान रेमल के कारण तेज बारिश हुई और ये हादसा हो गया। वहीं, भारी बारिश के चलते रेस्क्यू अभियान में भी रूकावट आ रही है।
यह भी पढ़ें- Gurmeet Ram Rahim: हत्याकांड मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बरी, ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि मेल्थम और हिलमेन एरिया में सुबह करीब 6 बजे ये दर्दनाक हादसा हुआ। मलबे की चपेट में आने से कई घरों को नुकसान हुआ। अभी तक 17 शव निकाले गए हैं जिनमें से 6 लोग मिजोरम के निवासी नहीं हैं।
7 people have died as a stone quarry collapsed on the outskirts of Aizawl following incessant rains. Police personnel are engaged in rescue operations. The water levels of rivers are also rising up and many people living in the riverside areas have been evacuated: Mizoram DGP pic.twitter.com/XjPbCfPnx9
— ANI (@ANI) May 28, 2024