राष्ट्रप्रेमी इजरायल ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में बड़ी बढ़त बना ली है. अब तक इजराइल ने एक के बाद एक हमास और हिजबुल्लाह के टॉप नेताओं को निपटा दिया है. गाजा पट्टी में तोड़ दी हमास की कमर और फिर हिज्बुल्ला को जम कर धोया. अब हमासी आतंकियों का आखिरी बड़ा नेता याह्या सिनवार भी को इजराइल ने ढेर कर दिया है. गुरुवार को दो साथियों के साथ इजरायली हमले का मारा जा चूका है सिनवार और इस बात की पुष्टि खुद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की है.
सिनवार की मौत के बाद नेतन्याहू ने एक एलान करके गाजा के लोगों को एक बड़ा ऑफर दिया है।
अपने हालिया संदेश में बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा एलान किया है. हमासी आतंकी नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद गाजा के लोगों को के लिए अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अगर हमास इजरायली बंधकों को वापस करने के लिए तैयार हो जाए और अपने हथियार डाल दे तो हम कल ही समाप्त कर देंगे.
अब देखने वाली बात ये है कि बेंजामिन नेतन्याहू के प्रस्ताव को हमास मानेगा या नहीं? आज हमासी आतंकियों के लिए एक शोक और अफ़सोस का दिन है क्योंक कल गुरूवार को उनका एक बड़ा आतंकी नेता याह्या सिनवार इजरायली सेना के हाथों ताज़ा ताज़ा मारा गया है.
जैसा कि सभी जानते हैं 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार ही था, इजरायल ने ठीक एक साल 10 दिन बाद सिनवार को मिटटी में मिला कर अपना संकल्प पूरा कर लिया. याह्या सिनवार के साथ उसके दो दूसरे आतंकी भी ढेर कर दिए गए हैं.
अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इज़राइल के प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि याह्या सिनवार मारा जा चुका है. राफा में इजरायल के बहादुर सैनिकों ने उसे ढेर कर दिया है. हालांकि यहां पर गाजा का युद्ध खत्म नहीं होता. लेकिन ये युद्ध के खात्मे की एक शुरुआत जरूर है. गाजा के लोगों के लिए मेरा संदेश बिलकुल साफ़ है कि युद्ध हम कल ही समाप्त कर देंगे बशर्ते हमास अपने हथियार डाले और इजरायली बंधकों को वापस करे.
नेतान्याहू ने गाजा के लोगों को सीधा संदेश दिया और उनके लिए जंग को बंद करने का रास्ता भी खोल दिया. अब अगर गाज़ा के लोग इस शर्त को मान लेंगे तो ज़ाहिर है कि वे भी जंग नहीं चाहते. लेकिन इस बात की उम्मीद कम है. इसलिए इस शर्त को ठुकराने की हालत में दुनिया में सीधा संदेश जाएगा कि गाजा के लोगों को शान्ति नहीं जंग चाहिए.