अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने विदेशी स्टूडेंट वीजा पर रोक लगा दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दुनियाभर के अमेरिकी दूतावासों को छात्रों के वीज़ा आवेदनों के लिए नए इंटरव्यू शेड्यूल करने से रोकने का निर्देश दिया है। यह कदम ट्रंप प्रशासन द्वारा वीज़ा आवेदकों की सोशल मीडिया जांच को और सख्त बनाने की संभावनाओं के मद्देनज़र उठाया गया है।
इस निर्देश में रुबियो ने राजनयिक अधिकारियों को कहा है कि वे ‘छात्र और एक्सचेंज विज़िटर (F, M और J श्रेणी) वीज़ा इंटरव्यू के लिए कोई नई अपॉइंटमेंट स्लॉट न जोड़ें, जब तक कि आगे कोई निर्देश न दिया जाए।’ यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- गुजरात से आतंकियों पर गरजे PM Modi, बोले-‘उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया होता..’
हालांकि जिन आवेदकों के इंटरव्यू पहले से शेड्यूल हैं, उनकी प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी। यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब प्रशासन विदेशी छात्रों के प्रवेश को लेकर सख्ती बरत रहा है, खासतौर पर उन छात्रों को लेकर जिन पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि वे अमेरिका में यहूदी-विरोधी माहौल को बढ़ावा दे सकते हैं।
बता दें कि, अब तक सोशल मीडिया स्क्रीनिंग का दायरा उन छात्रों तक सीमित था जो प्रो-पैलेस्टाइन प्रदर्शनों में शामिल थे, लेकिन अब आवेदकों की ऑनलाइन गतिविधियों का विस्तृत विश्लेषण किया जा सकता है।
विदेश विभाग के कुछ अधिकारियों ने नई नीति की अस्पष्टता को लेकर चिंता जताई है। इस बीच, भले ही नए इंटरव्यू शेड्यूल करने पर रोक लगी है, लेकिन अमेरिकी सरकार ने वीज़ा आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल को चालू रखा है, जहां छात्र आवेदन कर सकते हैं।