गुजरात की सबसे युवा सरपंच कल्पना चौहाण ने नया कृतिमान स्थापित करते हुए महज दो साल में वडोदरा जिले के दुमाड गांव को आदर्श गांव बना दिया है। गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हो, तालाब का सौंदर्यीकरण और स्वच्छता से उन्होंने सबका दिल जीता। इसके साथ ही पंचायत के कोष में भी 75 लाख रुपये एकत्र भी कर लिए।
दलित परिवार से आने वाली कल्पना चौहाण को 2022 में जब वह बीकॉम कर रही रही थी उसी समय उसे गांव की सरपंच का चुनाव लड़ा दिया गया। कल्पना के पिता कांतिभाई चौहाण 25 वर्ष से इस पंचायत के सदस्य चुने जाते रहे हैं। इसलिए कल्पना को अपने पिता का अनुभव काम आया।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1851164219238203591
गुजरात राज्य की सबसे युवा सरपंच बनते ही कल्पना ने पांच हजार की आबादी वाले दुमाड गांव का कायापलट करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को पूरी शिद्दत के साथ अपनाया। मोहल्ला व घरों पर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
यह भी पढ़ें: पीएम किसान मानधन योजना PM-KMY जिसके तहत मिलेगी 3,000 रु. की पेंशन
खाद्य सुरक्षा के तहत परिवारों को अनाज दिलवाने, विधवा पेंशन शुरू कराने के साथ ही गांव के तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण कराया। उन्होंने फाउंडेशन की मदद से गीला, सूखा कचरा अलग कराकर खाद के रूप में उपयोग कराने के साथ ही प्लास्टिक की थैली का उपयोग कर तालाब के किनारे कुर्सियां बनवा दी। इसके अलावा प्राथमिक पाठशाला और आंगनवाड़ी के लिए नए भवन निर्माण के साथ ही गांव में 14 से 15 करोड रुपये के विकास कार्य कराए।