इस वर्ष आ रहा है धनतेरस का पर्व कल. कल अर्थात 29 अक्टूबर को मंगलवार के दिन धनतेरस मनाई जायेगी.
ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोने-चांदी, आभूषण और पीतल के बर्तनों को खरीद कर घर लाना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. धनतेरस, मुख्य रूप से धन के देवता कुबेर को समर्पित है. ऐसे में इस दिन कुबेर महाराज से जुड़ी एक वस्तु आपको अवश्य लानी चाहिए. यह वस्तु धनतेरस के दिन ही खरीदनी चाहिए और इस दिन ही घर में स्थापित करनी चाहिए.
ये वस्तु है कुबेर यंत्र. अब आपको बताते हैं कि धनतेरस के दिन कुंबेर यंत्र लाकर घर में किस दिशा में स्थापित करना चाहिए और इस प्रक्रिया में सही विधि क्या है.
कुबेर यंत्र को स्थापित करने की विधि
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार कुबेर महाराज स्वर्ग के कोषाध्यक्ष माने जाते हैं. कहा गया है कि धनतेरस के दिन यदि मनुष्य अपने घर में कुबेर यंत्र स्थापित करे तो उसे विशेष लाभ प्राप्त होता है. वास्तु शास्त्र कहता है कि धनतेरस के दिन कुबेर महाराज की विधिवत पूजा कीजिये. पूजन के उपरान्त अपने घर की उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र को स्थापित कीजिये. इसके बाद उस कुबेर यंत्र को वापस ला कर घर की तिजोरी, दुकान के गल्ले या धन रखने वाले स्थान पर लाल कपड़े में लपेट कर रख दें.
विधि-विधान से करें पूजन
मान्यता है कि यह कुबेर यंत्र आपके घर के धन -कोष में कभी पैसों की कमी नहीं होने देगा. परन्तु इस कुबेर यंत्र को उपरोक्त विधि-विधान पूजन करके ही घर के धन-कोष वाले स्थान में रखना होता है. वैसे भी यदि कोई मनुष्य पूजा-पाठ करके धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने में समर्थ हो जाता है तो उसे जीवन में आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.
दिशा का ध्यान रखना होगा
कुबेर यंत्र के लिए दिशा आवश्यक नहीं है, प्रतिमा के लिए है. धनतेरस के दिन आप घर के भीतर कुबेर की प्रतिमा भी लगा सकते हैं. इस प्रक्रिया में आपको दिशा का ध्यान रखना आवश्यक है. इसलिए घर में कुबेर की प्रतिमा इस तरह लगाएं कि कुबेर महाराज का मुंह उत्तर दिशा की तरफ रहे.
सरल है कुबेर मंत्र
ऐसी मान्यता भी है कि जिस दिन धनतेरस हो उस दिन यदि पूरी शुद्धता का ध्यान रख कर कुबेर मंत्र का जाप करें तो आपको धन-धान्य की प्राप्ति होना निश्चित है. कुबेर मंत्र जहां कुबेर देव को प्रसन्न करता है वहीं लक्ष्मी माँ की प्रसन्नता का कारण भी बनता है. आप धनतेरस के दिन स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहन कर माँ लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के सामने दिया जला कर ‘ओम् लक्ष्मी कुबेराय नमः’ मंत्र का जाप करें. लक्ष्मी पूजन के दौरान भी यदि आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो यह आपको विशेष फल देता है.