उत्तराखंड में 30 नवंबर को महापंचायत का एलान कर दिया गया है। राज्य में पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधि 30 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास के पास महापंचायत करेंगे।
खबर है कि इस महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी शामिल हो सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन के साथ अन्य संगठनों भी इससें शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Maharashtra Chunav Result 2024: महायुति के बहुमत के बाद CM के नाम पर चर्चा, 26 नवंबर को होगी तस्वीर साफ
ये है पूरा मामला?
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की मांग की जा रही है। जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि 30 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री आवास के पास अनिश्चितकालीन महापंचायत करेंगे।
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि, ‘संगठन राज्य के 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल प्रशासनिक समिति के माध्यम से दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग कर रहा है।’ संगठन की तरफ से सीएम को कई बार अनुरोध किया गया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है जिससे संगठन के लोग नाराज हैं।