देश में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और नई क्रांति लाने के लिए केंद्र सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगा दी है। शुक्रवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने के फैसले पर मुहर लग गई है। इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। देश में नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से करीब 82 हजार विद्यार्थियों को कम खर्च पर अच्छी शिक्षा प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Khan Sir: फैजल खान से कैसे बने ‘खान सर’, हिरासत में लिए जाने के बाद दिया अपना बयान
कितना होगा खर्च?
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बताया कि नवोदय विद्यालय के लिए करीब 2360 करोड़ रुपये की लागत लगेगी, वहीं नए रोजगार का भी सृजन होगा। उन्होंने आगे बताया कि केंद्रीय विद्यालयों के लिए करीब 5388 पद और नवोदय के लिए 1316 पद निकाले जाएंगे।