भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन 7 दिसंबर को एक समय ऐसा आया कि मैदान पर माहौल गर्म हो गया। यह हुआ ट्रेविस हेड के विकेट गिरने के बाद। सिराज ने जैसे ही ट्रेविस हेड का विकेट लिया तो उनका जश्न देखने लायक था। सिराज ने हेड को गुस्से में आंखें दिखाई और उंगली से पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया।
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुए इस भिड़ंत पर ट्रेविस हेड का बयान सामने आया है। ट्रेविस हेड ने कहा कि मैंने सिराज को वेल बोल्ड कहा था जिसे उन्होंने कुछ और समझ लिया। हालांकि सिराज के गुस्सा करने पर ट्रेविस हेड भी चुप नहीं रहे और उन्हें भी सिराज को कुछ कहते हुए देखा गया।
आपको बताते चलें कि ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों में 140 रन बनाए। उनको सिराज ने बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा। इस दौरान हेड ने 17 चौके और चार छक्के लगाएं।
यह भी पढ़ें: इसकी संभावना नहीं है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी: विदेश मंत्रालय
भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाया। पहली पारी में बुमराह और सिराज ने चार-चार विकेट लिए। दूसरी पारी में भारत की हालात ठीक नहीं है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 128 रन है। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं।