दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में 8 दिसंबर को हुई बारिश ने वातावरण में ठंडक ला दी है। दिल्ली में रविवार, आठ दिसंबर को शाम के वक्त बारिश हुई और ठिठुरन बढ़ा गई। वहीं, बारिश के कारण वायु प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज हुई है। सोमवार को तापमान की अगर बात करें तो सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- Delhi School Bomb Threat: DPS समेत दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंडक में वृद्धि हुई है। पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई है। हिमाचल के शिमला में इस सर्दी की पहली बार्फ गिरी है। जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने का मिल रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।