आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। हाल ही में आम आअदमी पार्टी में शामिल हुए यूपीएससी शिक्षक अवध ओझा का नाम भी इसमें शामिल है। वहीं मनीष सिसोदिया का सीट बदल दिया गया है।
दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। उनको जगह पटपड़गंज से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को वह से टिकट मिला है। पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया को बीजेपी के उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिली थी। बहुत कम वोटों से मनीष सिसोदिया चुनाव जीत पाएं थें। यही कारण है कि इस बार उन्होंने अपनी सीट बदल ली है।
मनीष सिसोदिया ने लिस्ट में नाम आने के बाद कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का तहे दिल से आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी।
दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल है पटपड़गंज
सिसोदिया ने खुद को एक शिक्षक मानते हुए कहा कि पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल था। जब अवध ओझा जी पार्टी से जुड़े और उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग उठी, तो मैं यही सोच पाया कि एक शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई हो ही नहीं सकती।
उन्होंने कहा कि एक और शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए मुझे खुशी है। मैं अब जंगपुरा में सबके साथ मिलकर वही काम करने को तैयार हूँ, जो पटपड़गंज में शिक्षा, सेवा और विकास के लिए किया। मेरे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनता की भलाई का जरिया है। पटपड़गंज से जंगपुरा तक, मेरा संकल्प अडिग है: दिल्ली को और बेहतर बनाना।
कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
नरेला – दिनेश भारद्वाज
तिमारपुर – सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगर – मुकेश गोयल,
मुंडका – जसबीर कारला,
मंगोलपुरी – राकेश जाटव धर्मरक्षक,
रोहिणी – प्रदीप मित्तल
चांदनी चौक – पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी)
पटेल नगर – प्रवेश रतन
मादीपुर – राखी बिडला
जनकपुरी – प्रवीण कुमार
बिजवासन – सुरेंद्र भारद्वाज,
पालम – जोगिंदर सोलंकी,
जंगपुरा – मनीष सिसोदिया
देवली – प्रेम कुमार चौहान
त्रिलोकपुरी – अंजना पारछा
पड़पड़गंज – अवध ओझा
कृष्णा नगर – विकास बग्गा
गांधी नगर – नवीन चौधरी (दीपू)
शाहदरा – पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी
मुस्तफाबाद – आदिल अहमद खान
यह भी पढ़ें: पक्षी से टकराया दिल्ली-शिलांग विमान, पटना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग