संसद में बाबा साहेब आंबेडकर के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद प्रदर्शन कर रहे थें। इस दौरान धक्का-मुक्की होने के कारण बीजेपी के दो सांसदों को चोट लग गई। ओडिशा से आने वाले सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लग गई। इन दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में प्रवेश करते वक्त एक संसद को धक्का दिया और उन सांसद से प्रताप सारंगी को धक्का लग गया जिससे वो गिर गए। उनको आंख के पास चोट लग गई।
राहुल गांधी पहुंचे चोटिल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के पास
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चोटिल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी से संसद परिसर में हालचाल जानने पहुंचें। जब वो वहां पहुंचें तो वहां मौजूद सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल से कहा कि आपको शर्म नहीं आती। गुंडागर्दी करते हो आप। बूढ़े सांसद को धक्का मार के गिरा दिया। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने नहीं उन्होंने धक्का मारा था।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
मीडिया से बार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद में प्रवेश कर रहा था। उस समय बीजेपी सांसदों ने मुझे संसद में जाने से रोका। उसी समय यह धक्का-मुक्की हुई। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी चोट आई है। साथ ही कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर बीजेपी सांसदों की शिकायत की है।
यह भी पढ़ें: Live: बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को लगी चोट, लगाया राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप
पीएम मोदी ने जाना हालाचाल
पीएम मोदी ने फोन पर बात कर दोनों सांसदों का हालचाल जाना। वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पियूष गोयल एवं प्रहलाद जोशी उनसे मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचें। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीड़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे। ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया। उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है। हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं।