Russia Vs Ukrain: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक बयान से दुनिया ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा है कि वह यूक्रेन पर वार्ता के लिए तैयार हैं. अच्छी बात ये है कि वो स्थायी शांति समझौता चाहते हैं.
Russia Vs Ukrain: पुतिन ने अपने वक्तव्य में अस्थायी युद्धविराम की बात को खारिज कर दिया और उन्होंने ट्रंप के साथ बातचीत की इच्छा जताई. इसके साथ ही उन्होंने शान्ति के लिए एक शर्त रखी जो यूक्रेन पर लागू होगी. उन्होंने कहा कि उनके पड़ौसी को नाटो से दूर रहना होगा तो ये समझौता स्थायी तौर पर लागू किया जा सकता है.
ये खबर मॉस्को से चल कर आई है. एक प्रेससवार्ता में गुरूवार को दिए गए राष्ट्रपति पुतिन के बयान ने उम्मीदें पैदा कर दी हैं कि दुनिया में अब एक बड़ा युद्ध समाप्त होने वाला है जिसका नकारात्मक असर धीरे-धीरे दुनिया को परेशान करने लगा है.
वक्त ने बदला पुतिन का मूड
दो माह बाद रूस और यूक्रेन के युद्ध को लगभग तीन वर्ष पूरे हो जाएंगे. यह युद्ध अभी भी किसी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुँच पाया है. न कोई जीता है न कोई हारा है. दोनों पक्षों भी अभी तक कोई समझौता नहीं हो पाया है. इधर हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मूड भी बदला है और ऐसा लगता है कि वे अब अपना और दुनिया का भला भली-भाँती समझने लगे हैं.
यूक्रेन से नहीं होगी कोई बात
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के विषय पर वो नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. पुतिन ने अपने बयान में ये भी जोड़ा कि – इस वार्ता को शुरू करने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों के साथ वे किसी भी तरह की कोई शर्त नहीं रखना चाहते.
दिसंबर 19, 2024 को आयोजित वार्षिक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान पुतिन ने एक अमेरिकी चैनल के रिपोर्टर से कहा कि वह ट्रंप से मिलने को तैयार हैं, यद्यपि कई वर्षों से उन्होंने उनसे बात नहीं की है.
क्या होगी आपकी पेशकश?
ट्रंप को उनकी पेशकश के बारे में जब सवाल आया तब पुतिन ने यह दावा खारिज कर दिया कि यूद्ध के कारण रूस की हालत खस्ता है. इस सवाल पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2022 में यूक्रेन में रूसी सेना भेजने के बाद मॉस्को और सख्त हुआ है.
इसे भी पढ़ें: Ceasefire between Israel & Hizbulla: ‘शर्त मानो तो सीज़फायर लागू जानो!’ – नेतन्याहू
केवल स्थायी शांति समझौता ही स्वीकार्य
पुतिन की एक बात ने यूद्ध विराम के प्रति उनकी गंभीरता दर्शाई – ‘हमने हमेशा कहा है कि हम बातचीत और समझौतों के लिए राज़ी हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि जंग के मैदान में उनकी सेना अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रही है. पुतिन ने यूक्रेन के साथ अस्थायी युद्धविराम की बात को खारिज करके साफ़ कर दिया कि केवल स्थायी शांति समझौता ही स्वीकार किया जाएगा.
समझौते पर ये कहा पुतिन ने
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि शांति वार्ता की शुरुआत उस प्रारंभिक समझौते से होनी चाहिए, जो युद्ध के शुरुआती दौर में यूक्रेनी और रूसी वार्ताकारों के बीच तुर्की में हुआ थ. उसको लागू नहीं किया गया. उन्होंने कहा, ‘मेरा ख़याल है कि शीघ्र ही यूक्रेन में लड़ने वाले लोगों की कमी हो जाएगी. हम तो तैयार हैं बातचीत के लिए पर दूसरी तरफ भी तो समझौते और वार्ता के लिए आपको तैयार होना होगा.’
ट्रम्प ही करा सकते हैं समझौता
रूस के राष्ट्रपति शायद अमेरिका के पूर्व हो चुके राष्ट्रपति जो बाइडन से नाराज़ नज़र आये. उन्होंने कहा कि वे डोनाल्ड ट्रम्प से बात करने को प्राथमिकता देंगे क्योंकि वो समझौता कराने में माहिर माने जाते हैं. ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान के दौरान बार-बार कहा था कि वो युद्ध खत्म करने का वादा करते रहे हैं.