इस खबर की शुरुआत होती है 16 दिसंबर 2024 से जिस दिन वित्त मंत्री के पद से क्रिस्टिया फ्रीलैंड का इस्तीफ़ा हुआ. फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद से प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी अब दबाव बढ़ रहा है. और यदि ऐसा हुआ तो सबसे बड़ा योगदान इस काम में फ्रीलैंड का होगा.
हुआ यूँ कि फ्रीलैंड ने सार्वजनिक पत्र में ट्रूडो की आलोचना कर दी और उसके बाद बिना किसी औपचारिकता के चक्कर में पड़े उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
Canadian PM Justin Trudeau Liberal Party: लिबरल पार्टी के नेता के रूप में जस्टिन ट्रुडो ने राजनीति के सर्वोच्च पद को हासिल कर लिया और कनाडा के प्रधानमंत्री बन गए. लेकिन अब फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद उनको सिद्ध करना होगा कि यदि वो त्यागपत्र नहीं दे रहे हैं तो क्यों नहीं दे रहे हैं और राष्ट्रहित में किस तरह उनका प्रधानमंत्री बने रहना उचित है.
जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने की खबरें सामने आ रही हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ग्लोब एंड मेल के हवाले से बताया कि वह जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं.
ये जानकारी तीन अज्ञात स्रोतों से सामने आ रही है. जैसा कि रिपोर्ट बताती है कि ट्रूडो 8 जनवरी बुधवार के दिन होने वाली एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कॉकस मीटिंग (National Caucus Meeting) के पूर्व एक महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं जो कि उनके त्यागपत्र से जुडी हो सकती है.
यद्यपि इस घोषणा का सही समय अभी निश्चित नहीं है. इसके साथ ही ये भी स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो त्वरित गति से इस्तीफा दे देंगे अथवा नए नेता के चयन होने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने वर्तमान वित्त मंत्री डॉमिनिक लेब्लांक (Dominic LeBlanc) से इस बारे में बातचीत की है . उन्होंने उनसे पूछा है कि क्या वह अंतरिम नेता और प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के लिए तैयार हो सकते हैं?
आगे इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि लेब्लांक नेतृत्व के लिए दौड़ने की योजना बनाते हैं तो यह व्यवहारिक नहीं होगा. वर्ष 2013 से जस्टिन ट्रूडो लिबरल पार्टी के शीर्ष पर स्थापित हैं. वो ऐसा समय था जब लिबरल पार्टी संघर्ष कर रही थी और पहली बार अपने इतिहास में हाउस ऑफ कॉमन्स में तीसरे स्थान तक नीचे आ गई थी.
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में जो नेतृत्व उन्होंने दिया है उसने पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव को चिह्नित किया. यदि वे चले जाते हैं उनकी पार्टी बिना किसी स्थायी प्रमुख के रह जाएगी, वो भी एक ऐसे समय में जब सर्वेक्षण बता रहे हैं कि अक्टूबर (2025) के अंत तक होने वाले चुनाव में लिबरल्स कंजर्वेटिव्स से बुरी तरह पराजित हो जाएंगे.