Share Market Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान से हलचल जारी है। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर सीधे तौर पर पड़ रहा है। जहां, सोमवर का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ अब बुधवार को भी शेयर मार्केट खुलते ही हर तरफ कोहराम मच गया। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी बिखर कर धड़ाम हो गए।
यह भी पढ़ें- चंद मिनटों में 19 लाख करोड़ रुपये स्वाहा! शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
बुधवार को सेंसेक्स में 250 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई वहीं फार्मा सेक्टर के शेयर भी धड़ाम हो गए। भारतीय फॉर्मा कंपनियों की अगर बात करें तो भारत, अमेरिका को सबसे ज्यादा दवाइयां सप्लाई करता है। इससे ट्रंप के टैरिफ फैसले का असर भारतीय फार्मा कंपनियों पर पड़ेगा।
Aurobindo Pharma, Sun Pharma, Lupin, Dr. Reddy’s और Gland Pharma पर बुधवार को दवाब नजर आया।
क्या है अमेरिका और चीन का मामला?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों के साथ ही चीन पर भी टैरिफ लगाया था जिससे तिलमिलाए चीन ने भी अमेरिका पर 34% टैरिफ लगा दिया था। ट्रंप ने इस फैसले को 8 अप्रैल तक वापस लेने की हिदायत दी थी लेकिन चान नहीं माना, अब अमेरिका ने चीन आयात होने वाले सामान पर 104% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है।