Stock Market crash: सोमवर का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ जब शेयर मार्केट खुलते ही हर तरफ कोहराम मच गया। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी बिखर कर धड़ाम हो गए।
सुबह 9:35 पर सेंसेक्स खुलते ही 2,381 अंक गिरावट और निफ्टी भी करीब 1000 अंक टूट कर गिरा। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप 19.39 लाख करोड़ रुपये तक घट गया। इसका मतलब है निवेशकों की संपत्ति बाजार खुलते ही 19.39 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। यानि चंद मिनटों में 19.39 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।
यह भी पढ़ें- क्या है ट्रंप का टैरिफ हथियार, जिससे धड़ाम हुआ भारत का शेयर मार्केट..बड़ा नुकसान!
क्या है वजह?
इस हलचल की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को माना जा रहा है, जिससे पूरी दुनिया में ट्रेड वार का खतरा बढ़ गया है।

क्या है ट्रंप की नई टैरिफ योजना?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को एक नई टैरिफ योजना की घोषणा की जिसे रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी आयात शुल्क (Reciprocal Tariffs) के नाम से जाना जा रहा है। साथ ही ट्रंप ने इस दिन को खास नाम भी दिया, लिबरेशन डे यानी आजादी दिवस।
अपने एक बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, दुनिया के कई देश अमेरिकी उत्पादों पर जमकर टैरिफ लगाते हैं, वहीं अमेरिका उन देशों के उत्पादों पर कम आयात शुल्क वसूलता है। जिसकी वजह से अमेरिका को भारी नुकसान हो रहा है।

ट्रंप ने ये भी कहा, अमेरिका के आयात शुल्क हर देश में उद्योग दर उद्योग या उत्पाद दर उत्पाद पर लगाए गए हैं। यानी जो उद्योग ज्यादा आयात शुल्क लगाएगा, उसे उतना ही जवाबी टैरिफ झेलना होगा।
इस टैरिफ के अनुसार, अमेरिका ने विभिन्न देशों से आयातित वस्तुओं पर नए आयात शुल्क लगाए हैं। ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ का एलान किया है जो सभी देशों में सबसे ज्यादा है। इससे भारत को करीब 31 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है। इस घोषणा के बाद से ही भारत के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है।