LPG Price Hike: सोमवार को एक ओर शेयर मार्केट क्रैश होने से लोगों के पैसे डूब गए तो वहीं दूसरी ओर रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम जनता के पॉकेट पर तगड़ा झटका लगा है। सोमवार 7 अप्रैल को घरेलू LPG सिलेंडर महंगा हो गया।
यह भी पढ़ें- चंद मिनटों में 19 लाख करोड़ रुपये स्वाहा! शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 50 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू एपलीजी सिलेंडर का दम आज रात से 50 रुपये बढ़ जाएंगे। ये कीमत उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होता है।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी। 500 से यह 550 (PMUY लाभार्थियों के लिए) हो जाएगा और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगा। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे बढ़ने के साथ समीक्षा करेंगे। हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए आपने जो पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा’
साथ ही उन्होंने कहा- सरकार हर 2-3 सप्ताह में इन कीमतों की समीक्षा करेगी। यह बढ़तरी तेल विपणन कंपनियों (OMCs) को हुए घाटे की भरपाई के लिए की गई है, जिन्हें गैस क्षेत्र में लगभग ₹43,000 करोड़ का नुकसान हुआ है।
सामान्य उपभोक्ताओं के लिए: 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर अब ₹803 से बढ़कर ₹853 का हो जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए: सिलेंडर की कीमत ₹500 से बढ़कर ₹550 हो जाएगी।