अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन अपने नए बयानों या घोषणाओं को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब एक ऐसी ही नई घोषणा करके ट्रंप ने दुनिया में तहलका मचा दिया है। और सबसे बड़ी बात ये कि इस घोषणा से सबसे ज्यादा भारत में हलचल मची हुई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को एक नई टैरिफ योजना की घोषणा की जिसे रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी आयात शुल्क (Reciprocal Tariffs) के नाम से जाना जा रहा है। साथ ही ट्रंप ने इस दिन को खास नाम भी दिया, लिबरेशन डे यानी आजादी दिवस।
अपने एक बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, दुनिया के कई देश अमेरिकी उत्पादों पर जमकर टैरिफ लगाते हैं, वहीं अमेरिका उन देशों के उत्पादों पर कम आयात शुल्क वसूलता है। जिसकी वजह से अमेरिका को भारी नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें- वक्फ बिल पर उद्धव ठाकरे की पार्टी ने किया अपना पत्ता साफ
ट्रंप ने ये भी कहा, अमेरिका के आयात शुल्क हर देश में उद्योग दर उद्योग या उत्पाद दर उत्पाद पर लगाए गए हैं। यानी जो उद्योग ज्यादा आयात शुल्क लगाएगा, उसे उतना ही जवाबी टैरिफ झेलना होगा।
इस टैरिफ के अनुसार, अमेरिका ने विभिन्न देशों से आयातित वस्तुओं पर नए आयात शुल्क लगाए हैं। ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ का एलान किया है जो सभी देशों में सबसे ज्यादा है। इससे भारत को करीब 31 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है। इस घोषणा से भारत के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है।