साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है। पुलिस के अनुसार साउथ के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर के पी चौधरी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि फिल्म प्रोड्यूसर के पी चौधरी काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
2023 में में भी फिल्म प्रोड्यूसर के पी चौधरी का नाम चर्चा में आया था, जब ड्रग मामले में हैदराबद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। केपी चौधरी वही प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने रजनीकांत की कबाली फिल्म भी प्रोड्यूस की थी।
यह भी पढ़ें- कौन हैं पूनम गुप्ता, राष्ट्रपति भवन में होगी जिनकी शादी..इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा
ये भी बताया जा रहा है कि उन्होंने गोवा में ओएचएम पब भी खोला था जहां से वो कथित तौर पर फेमस सेलेब्स को ड्रग्स सप्लाई कराते थे। घटना के बाद से पुलिस जांच में जुट गई है।