IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है और मुकाबले जारी हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जिस मैच पर सबकी नजर रहेगी वो है 23 फरवरी को होने वाला भारत और पाकिस्तान का मैच।
भारत-पाक के महामुकाबले के लिए बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ऐसी बात कर दी जिससे खलबली मच गई।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच से पहले विराट कोहली को लगी चोट, प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल
पहले आपको ये बता दें कि मोहम्मद आमिर वही शख्स हैं जिन्हें 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने अपना बल्ला तोहफे में दे दिया था। अब आमिर ने बयान दिया है कि, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो सकती है।
आमिर ने वजह बताते हुए कहा, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम भारत को दुबई में हरा सकती है। लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक दुबई में भारत पाकिस्तान के दो मैच हुए हैं जिसमें दोनों बार भारत की जीत हुई है। ऐसे में आमिर का ये बयान बिलकुल बेतुका है।