तेलंगाना में एक बड़ा हादसा हो गया। तेलंगाना के नागरकुनूल जिले में SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल प्रोजेक्ट चल रहा है जिसमें एक हिस्सा गिर गया और कई मजदूर उसमें फंस गए। बताया जा रहा है कि हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ है। जिसकी वजह से मजदूरों को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच से पहले विराट कोहली को लगी चोट, प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana: Rescue operations underway at the site where a portion of the Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel near Domalpenta collapsed yesterday.
At least eight workers are feared trapped. pic.twitter.com/DQvpnbFMUi
— ANI (@ANI) February 23, 2025
अंदर फंसे लोगों में दो इंजीनियर, दो मशीन ऑपरेटर और चार मजदूर बताए जा रहे हैं। एक इंजीनियर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बताए जा रहे हैं।
हादसे की जानकारी के बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी से बात की और स्थिति को संभालने के निर्देश दिए। कंपनी की टीम ने भारतीय सेना और NDRF की भी सहायता मांगी है।
टनल में फंसे लोगों की लिस्ट
- मनोज कुमार
- श्री निवास
- संदीप साहू
- जगता एक्सेस
- संतोष साहू
- अनुज साहू
- सनी सिंह
- गुरप्रीत सिंह
ताजा अपडेट के अनुसार अभी तक किसी को भी बाहर नहीं निकाला गया है।