Champions Trophy 2025: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबलों का दौर जारी है। इस बीच 22 फरवरी यानी शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकबला खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। लेकिन इस बीच स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया। गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजना था लेकिन बज गया भारत का राष्ट्रगान। इससे वहां मौजूद अधिकारियों ने तुरंत ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच से पहले विराट कोहली को लगी चोट, प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल
स्टेडियम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मेजबान देश पाकिस्तान से इतनी बड़ी गलती। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
Pakistan by mistakenly played Indian National Anthem during England Vs Australia #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/31D7hA6i6n
— hrishikesh (@hrishidev22) February 22, 2025
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारत अपना कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा।भारत सरकार ने सुरक्षा चिंताओं और राजनीतिक तनाव के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है।
इस निर्णय के परिणामस्वरूप, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यह घोषणा की है कि भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। अगर भारत फाइनल तक पहुंचती है तो फाइनल का मैच दुबई में ही खेला जाएगा।