अतुल सुभाष सुसाइड केस अभी किसी के जहन से निकला भी नहीं था कि यूपी के आगरा से एक ऐसा ही केस सामने आया है। जहां एक युवक ने पत्नी पर कई आरोप लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, आगरा में डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर थे। मानव ने पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर पहले 6.57 मिनट का एक वीडियो बनाया फिर गले में फंदा डालकर झूल गए।
वीडियो में देखा गया कि युवक की आंखों में आंसू थे और बार बार यही कह रहा था, ‘द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन (कानून में युवाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है), नहीं तो कोई नहीं बचेगा..प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं।’
यह भी पढ़ें- भूकंप से फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 और 5.5 थी तीव्रता; घरों से निकले लोग