Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत को दुनियाभर के देशों का समर्थन मिल रहा है। वहीं, अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान वायरल हो रहा है।जिसमें पहलगाम हमले के बारे में बात कर रहे हैं। वहीं, कई लोग ट्रंप के इस बयान को दोगलापन बता रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं। कश्मीर का मुद्दा एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से। वह एक बुरा हमला था (आतंकवादी हमला)। उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है। यह वैसा ही रहा है लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं। पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है लेकिन यह हमेशा से रहा है।’
यह भी पढ़ें- सिंधु जल समझौता रद्द होने पर पाक PM शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, ‘पानी रोका तो हम..
इसके अलावा, पिछले हफ्ते जब डोनाल्ड ट्रंप रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे तब मीडिया ने सवाल किया कि, क्या इस मुद्दे पर वो दोनों देशों के नेताओं से बात करेंगे? तो ट्रंप ने किसी भी तरह की मध्यस्थता करने से मना कर दिया था। इसके बाद से ट्रंप के इस बयान की निंदा हो रही है।