Vehicle Registration Cancel in delhi: दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए पुरानी गाड़ियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। दिल्ली परिवहन विभाग ने 2024 से दिल्ली में 15 साल से पुरानी पेट्रोल/सीएनजी और 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में ऐसी गाड़ियों की संख्या करीब 55 लाख से ज्यादा है और इनकी लिस्ट परिवहन विभाग की वेबसाइट पर डाल दी है।
यह भी पढ़ें- भारतीय रेलवे का सीनियर सिटीजन और महिलाओं के लिए तोहफा, अब यात्रा करना होगा और भी आसान!
इसके अलावा परिवहन विभाग ने इन गाड़ियों के सार्वजनिक स्थानों पर पार्किंग से भी पूरी तरह रोक लगा दी है। ऐसे में अब कार मालिक के पास निम्न विकल्प हा बचते हैं…
- ऐसे वाहनों को सिर्फ निजी पार्किंग स्पेस में रखा जाएगा लेकिन वो भी शेयरिंग पार्किंग नहीं होनी चाहिए।
- यदि वाहन 10 से 15 वर्ष पुराना है, तो वाहन को एनसीआर से बाहर ले जाने के लिए NOC प्राप्त करना होगा।
- या फिर वाहन को स्क्रैप कर सकते हैं।