भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश का सबसे सुरक्षित और सुगम परिचालन का साधन है। भारतीय रेलवे समय समय पर कई स्कीम चलाता रहता है जिससे देश के करोड़ों यात्रियों को परेशानी न हो। महिलाओं..दिव्यांगों समेत देश के बुजुर्गों को कई सुविधाएं मुहैया कराता रहता है।
इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने अब देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए नियम बनाया है जिससे वो सुगम यात्रा कर सकें और यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ें- Earthquake: 3.4 तीव्रता के भूकंप से फिर डोली धरती, घरों से बाहर भागे लोग
भारत के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों को रेलवे की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में राज्यसभा में वार्ता हुई। जिसमें रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, 45 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को लोअर बर्थ देने की सुविधा का प्रावधान किया है, जो कि एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है।
आगे उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ, टिकट बुकिंग (रेलवे में टिकट बुकिंग प्रणाली) के समय स्थान की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक यानी दिसंबर 2025 तक देश के वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी आयु वर्ग के करोडों यात्रियों को रेलवे द्वारा सुविधाओं के साथ-साथ सस्ती यात्रा का लाभ भी दिया जाएगा।
केंद्रीय रेल मंत्री ने आगे बताया कि, रेलवे कई रेलवे स्टेशनों पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, रोगियों और गर्भवती महिलाओं के लिए बैटरी चालित वाहनों (बीओवी) की सुविधा भी दी गई है।