Earthquake: पिछले दिनों म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप ने सबको डर में डाल दिया है। म्यांमार से पहले दिल्ली में भी जोरदार भूकंप के झटके महसूस हुए। अब 13 अप्रैल, रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.4 थी।
इसका केंद्र जमीन की सतह से लगभग 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के झटकों के कारण लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए, हालांकि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- म्यांमार-बैंकॉक भूकंप से मची तबाही, 694 लोगों की मौत कई लापता..1670 लोग घायल
भूकंप के ऐसे करें बचाव
ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भूकंप की स्थिति में घबराने की नहीं बल्की सूझ-बूझ से काम लेने की जरूरत है। भूकंप के दौरान अगर भागने का मौका न मिल पाए तो ऐसे कुछ टिप्स यहां आज हम बताने जा रहे हैं जो सुरक्षा के लिहाज से किए जा सकते हैं..
भारी चीजों से दूर रहें..
- भूकंप के दौरान खिड़कियों, शीशों, अलमारियों, पंखों और लटकती हुई चीजों से दूर रहें।
- ड्रॉप, कवर और होल्ड ऑन का पालन करें। इसका मतलब होता है – ड्रॉप- जमीन पर बैठें, कवर का मतलब है किसी मजबूत टेबल या डेस्क के नीचे बैठ जाएं। होल्ड ऑन का मतलब होता है मजबूती से पकड़े रहें।
- अगर टेबल नहीं है तो सिर और गर्दन को अपने हाथों से ढकें और किसी कोने में बैठ जाएं।
अगर आप बाहर हैं:
खुले मैदान में जाएं: इमारतों, बिजली के खंभों, पेड़ों और होर्डिंग्स से दूर रहें। अगर सड़क पर हैं, तो वाहन से दूर रहें – गाड़ियों के गिरने या पलटने का खतरा हो सकता है।
अगर आप वाहन चला रहे हैं तो वाहन को धीरे-धीरे सुरक्षित स्थान पर रोकें और पुलों, फ्लाईओवर और पेड़ों से दूर रहें।
भूकंप रुकने तक वाहन में ही रहें। वाहन से बाहर निकलकर भागने की कोशिश न करें।