Earthquake hits Myanmar: शुक्रवार के दोपहर भूकंप के तेज झटकों से म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की धरती हिल उठी। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई।
म्यांमार में आए भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई। जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ। वहीं, अभी भी म्यांमार में रह रहकर भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, शुक्रवार रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर फिर से 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया।
यह भी पढ़ें- PHOTOS: 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से मची तबाही, तेज झटकों से कांपा बैंकॉक और म्यांमार..तस्वीरें देख कांप जाएगी रूह
म्यांमार और थाईलैंड में आए क्रमश: 7.7 और 7.2 तीव्रता वाले भूकंप से म्यांमार में हाहाकार मचा हुआ है। म्यांमार में अभी तक 694 लोगों की मौत और 1670 लोग घायल हैं वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दर्जनों लोगों की मौत हो गई। दोनों देशों से भयभीत करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं।
म्यांमार का Sagaing भूकंप का केंद्र था और भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 थी जिससे इरावडी नदी पर स्थित फेमस एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया।