Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच बारिश ने थोड़ी राहत तो दी लेकिन आंधी-तूफान ने सबकी परेशानी बढ़ा दी थी। अब एक बार फिर मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को अचानक मौसम बदल सकता है। गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है और आंधी-तूफान भी चल सकती है। यानी कि अगर आप सोमवार को बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो साथ में छाता जरूर लेकर जाएं।
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान
रविवार की अगर बात करें तो, मानक मौसम वेधशाला, सफदरजंग में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था वहीं, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस था।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही कई जगहों के लिए ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है।