Shri lanka bus accident: श्रीलंका से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। श्रीलंका में यात्रियों से भरी एक बस पहाड़ी से गिर गई, जिसमें 21 यात्रियों की मौत की खबर है।
यह भी पढ़ें- आज रात पाक ने सीजफायर तोड़ा तो..,DGMO ने दिखाया आतंकी कैम्प पर मिसाइल के प्रभाव का वीडियो
सूत्रों के अनुसार, श्रीलंका के मध्य में स्थित नुवारा एलिया में बस गोथमलाई केरंदियेला के एक पहाड़ी क्षेत्र से गुजर रही थी और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें 21 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।